कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक पर राशन की घपलेबाजी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

गाजीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जयरामपुर के ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान सिकंदर राम की अगुवाई मे जयरामपुर के राशन गल्ला के कोटेदार व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के ऊपर अनाज वितरण में घपलेबाजी का आरोप लगाया और मंगलवार को कचहरी स्थित राइफल क्लब में आयोजित समाधान दिवस में इस बाबत सीआरओ गाजीपुर को ज्ञापन के जरिए सूचित किया और जल्द से जल्द कोटेदार और आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। बिरनो ब्लाक के जयरामपुर गांव के निवासियों ने सरकारी गल्ले की दुकान के कोटेदार और पूर्ति निरीक्षक बिरनो के खिलाफ पत्र के माध्यम से घपलेबाजी का आरोप लगाया है और ग्रामवासियों ने बताया कि दुकान बाल कुमार के नाम से आवंटित है जबकि उसका संचालन उसका छोटा भाई मदन राम करता है। ग्राम वासियों का आरोप है कि उक्त कोटेदार ग्राम वासियों को प्राप्त गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को सूची के मुताबिक राशन, मिट्टी का तेल, गेहूं-चावल सही मात्रा में कार्ड धारकों को वितरित नहीं करता है और यह घटना कई बार कर चुका है। ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत जिला पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को किया किंतु अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया। इससे परेशान हो ग्राम वासियों ने 13 जून 2018 को उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर एसडीएम सदर ने संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को आदेश दिया कि इसकी जांच कर दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें,किंतु आज तक पूर्ति निरीक्षक द्वारा ना तो कोई जांच किया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई जिससे मजबूर होकर आज पुनः ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत समाधान दिवस पर सीआरओ गाजीपुर से की। ग्राम वासियों की मांग है कि आवंटित कोटे की दुकान की जांच कर उक्त कोटे की दुकान को निरस्त किया जाए तथा कोटेदार बाल कुमार व मदन राम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि कार्ड धारकों को उचित न्याय मिल सके। इस दौरान ग्राम प्रधान सिकंदर राम के साथ दिलीप पाल, रामनाथ यादव,उमाशंकर गुप्ता, केदार गुप्ता, नन्हे अंसारी, महात्मा राम, कैलाश प्रसाद, अब्बास अंसारी, जैनुल, सत्यम गुप्ता, कमला गुप्ता,जवाहरलाल, रामजी राम, मोहन, श्रीराम, अब्दुल फैज, मोहम्मद हैदर शशि विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।