कागजों में खेल मैदान पूर्ण बताकर निकाल ली राशि हकीकत में तस्वीर कुछ और…..

दमोह जिले की तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बैलवाड़ा का मामला

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बैलवाड़ा में सरपंच सचिव द्वारा विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार में कई स्तर पर भ्रष्टाचार किए गए और इसकी कई शिकायतें भी ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन अधिकारियों के चलते इस और कोई कार्रवाई नहीं की गई आरोप है कि ग्राम पंचायत बैलवाड़ा में 2017-18 में कराया गया खेल मैदान निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसके चलते लोगों को योजनाओं का आज तक लाभ नहीं मिल सका है ग्राम पंचायत के लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत बैलवाड़ा में सरपंच सचिव द्वारा बनाया गया खेल मैदान में आज तक बच्चों को खेलने का मौका नहीं मिला है खेल मैदान को अधिकारियों की मिलीभगत से कागजो पर पूर्ण बताकर लाखों रुपए की राशि को सरपंच सचिव के साथ जिम्मेदार अधिकारियों ने बंदरबांट कर ली और इसके चलते खेल मैदान का सपना लिए बच्चों को खेलने के लिए खेतों में खाली पपेड़ प्लाटों व सड़कों पर खेलना पड़ रहा है ग्राम पंचायत द्वारा कहे जाने वाले खेल मैदान बदतर स्थिति में है और यहां तो मैदान के नाम पर समतल करने का भी ख्याल नहीं रखा गया और उबड़खाबड़ मैदान में कोई बाऊंड्रीवॉल भी नहीं है
शिकायतों पर नहीं होती सुनवाई
ग्राम के लोगों ने का आरोप है कि सरपंच सचिव द्वारा सभी निर्माण कार्य में अपनी मनमानी की गई है अभी तक जो भी विकास कार्य कराए गए हैं उन सभी निर्माण कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया गया है लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी इस और कमी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है ना ही कार्यवाही की जाती है जिससे हालात वही के वहीं है खेत मैदान देखकर लगता है कि सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की गई है
इनका कहना
इस संबंध में जनपद सीईओ विनोद जैन का कहना है कि मुझे आपके द्वारा जानकारी दी गई है में आज ही दिखवा लेता हूं और जांच करवाते हैं।

विशाल रजक, तेन्दूखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।