कमिश्नर और डीएम सहित ने पुलिस अफसरों ने किया वृक्षारोपण

बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह अफसर सभी काम छोड़कर सबसे पहले वृक्षारोपण करने का काम किया। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने अपने ऑफिस के साथ अपने आवास पर भी पौधा रोपण किया। जिलाधिकारी ऑफिस मे डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने पौधा रोपण किया। इसके बाद वह अपने आवास पहुंचे और वहां भी पौधे लागए। इस दौरान प्रशासन के सभी अफसरों ने अपने-अपने आवास एवं ऑफिस में पौधा रोपण किया। इसके साथ ही नगर निगम मे मेयर उमेश गौतम ने भी पौधा रोपण किया। बरेली एडीजी राजकुमार ने अपने आवास और आफिस में पौधा रोपरण किया और अपने कर्मचारियों से भी पौधारोपण कराया। आईजी रमित शर्मा ने अपने ऑफिस और आवास पर पौधारोपरण किया। इसी तरह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पकंज ने अपने आवास और ऑफिस के साथ पुलिस लाइन मे वृक्षारोपण किया। वही इसी तरह एसपी सिटी रविंद्र सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम के साथ सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने भी पौधे लगाए। शहर मे विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश के साथ अन्य विभागों के अफसरों ने भी पौधे लगाए। इसके अतिरिक्त बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल निगम, उद्योग विभा, वन विभाग, शिक्षा विभाग, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली कॉलेज समेत सभी निजी कॉलेज एवं स्कूलों में भी लाखों की संख्या मे पौधे रोपे गए। इसी के साथ निजी ऑफिस, बैक के साथ ही प्राइवेट संस्थाओं के साथ ही बुद्धजीवी वर्ग के साथ ही आम नगरिकों मे भी पौधे लगाने के लिए जमकर उत्साह रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।