पाकिस्तानी इस्लामी संगठन के विरुद्ध कार्रवाई करे प्रशासन- प्रभारी मंत्री

बरेली। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मे बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यकाल मे किये गए विकास कार्यो की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी तंजीम दावत ए इस्लामी के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाए। ऐसे संगठन की अगर जिले मे गतिविधियां हैं तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करें। मैं सरकार की तरफ से प्रशासन को ये निर्देश दूंगा कि कोई भी संगठन अगर ऐसा करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। अगर कही चंद इकट्ठा किया जा रहा है तो उसे देखे। साथ ही मेरी जनता से यह अपील है जो भी देश द्रोही है। देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले लोग है, उनका बहिष्कार कर दे। वही पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी संगठन पर बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम का कहना है कि चंदे के नाम पर इकट्ठा की जा रही रकम टेरर फंडिंग के लिए इस्तेमाल हो रही है। यह पैसा पाकिस्तान जाता है। उन्होंने एसएसपी से मामले की शिकायत की बात कही। बोले ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सर्किट हाउस मे प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सांसद संतोष गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा, महापौर डॉ उमेश गौतम, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, गुरप्रीत सिंह, मुकेश राजपूत, राहुल साहू, हरवंश सेठी, सतीश यादव, सत्येंद्र पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, अमरीश कठेरिया आदि ने स्वागत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।