प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पौधारोपण, पौधे रोपें और करे उनकी देखभाल

बरेली। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिलें एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बरेली जनपद अपनी नई विशिष्ट पहचान विकसित कर रहा है और अब यहां विकास के नए नए आयाम गढ़े जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिस जनपद के अधिकांश जनप्रतिनिधि इतने उच्च शिक्षित हो, वहां की प्रगति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मंगलवार को प्रभारी मंत्री ने थाना कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां संतमढ़ी पौधशाला मे पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत बरेली में 42 लाख 71 हजार 778 पौधे रोपे गए। इन पौधों को जीवित रखने के उपाय अवश्य किए जाएं। पौधारोपण के अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाकर बरेली को प्रदेश का सबसे हरा भरा नगर बनाने के प्रयास किए जाएं। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन सम्भव नही है। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि पौधारोपण अभियान को जन आन्दोलन का स्वरूप दिया जाना चाहिए और विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी इस अभियान में सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज हर छात्र कम से कम एक पौधा अवश्य रोपे। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी कार्य मे जब तक जन सहभागिता न हो तब तक उसकी सफलता पूर्ण नही हो पाती है। डीएम ने संस्कृत के कई श्लोकों का उदाहरण देते हुए वृक्षों का महत्व बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर है। इससे पूर्व सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गण तथा जिलाधिकारी ने पौधशाला में पौधे रोपे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक एमपी आर्य, डॉ. राघवेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या मे छात्र छात्राए उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।