अधिवक्ता का चेम्बर तोड़े जाने का हुआ विरोध

रुड़की- रुड़की पुरानी तहसील में एक अधिवक्ता के चेंबर के निर्माण कार्य को प्रशासन द्वारा रोके जाने पर आज रुड़की एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल के तहसील स्थित कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की। अधिवक्ताओं कहना है कि कहना था कि जब उनके पास चेम्बर निर्माण कार्य कराने के लिए पहले से ही कोई रोक नहीं है तो अब किस बात की रोक प्रशासन चेंबर परलगा रहा है । इस बात को लेकर रुड़की एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने अधिवक्ताओं के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस बात का विरोध जताया। उनका कहना था कि प्रशासन जिस तरह से अधिवक्ताओं के चेंबर के निर्माण कार्य पर रोक लगा रहा है वह बिल्कुल गलत है। इस दौरान अनित चौधरी, नवीन जैन आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल का कहना है कि बिना एनओसी निर्माण किया जा रहा था इसलिए रुकवाया था। जब एनओसी ले लेंगे उसके बाद कोई आपत्ति नही है।
रिपोर्ट फिरोज अहमद रूङकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।