बरेली। सोमवार को तमाम सपा पार्षद मेयर उमेश गौतम से मिलने पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देने से पहले कहा कि वार्डों की जनता विकास को तरस रही है। 50-50 लाख रुपये की धनराशि से हर वार्ड मे विकास के काम करने के जो वादे किए थे उन पर काम क्यों नही हो रहा है। इंजीनियर नींद में सो रहे हैं और जनता परेशान घूम रही है। समाजवादी पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना की अगुवाई में अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, उमान खान, गुलबशर ने मेयर डा.उमेश गौतम से मुलाकात की। दो सूत्रीय मांग पत्र मेयर को सौपा गया। इसमें प्रमुख रूप से नगर निगम के समस्त 80 वार्डों में 50-50 लाख धनराशि से नये निर्माण के विकास कार्य स्वीकृत कर कार्य कराने की मांग की है। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि निर्माण विभाग के इंजीनियर न तो कार्यकारिणी के फैसले पर अमल कर रहे हैं और न बोर्ड में पास प्रस्तावों को गंभीरता से ले रहे हैं। गौरव सक्सेना, अब्दुल कय्यूम ने कहा कि इंजीनियर जनता से जुड़े कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जान-बूझकर विकास के कामों में रूकावट कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो नगर निगम के निर्माण विभाग में फिर से धरना दिया जाएगा। मांग पत्र सौपने वालों में सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के साथ वरिष्ठ पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना, वरिष्ठ पार्षद आरिफ कुरैशी, पार्षद गुलबशर अंसारी, पार्षद उमान खान, पार्षद सनी मिर्जा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव