रमजान के पहले जुमा पर मस्जिदों मे अदा की गई नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ

बरेली। रमजान के पहले जुमा पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जुमे की नमाज से पहले शहर भर की मस्जिदों में इमाम साहब और हाफिज-ए-कुरान ने तकरीर की इसी कड़ी में हाफिज चांद खान ने कोतवाली की मोती मस्जिद में तकरीर के जरिये रमजान के जुमे की फजीलत बताते हुए कहा कि जुमा मोमिन के लिये ईद है और रमजान में जुमे का सवाब 70 गुना के सवाब के बराबर हो जाता है। रमजानुल मुबारक के पहले जुमे मे शहर भर की मस्जिदों में जुमा की नमाज से पहले तकरीर हुई। मस्जिद नोमहला शरीफ के इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाकी मरकजी ने कहा कि इबादत और नेकियों का महीना है रमजान रहमतो और बरकतों का महीना है। इस महीने में इबादत का सवाब 70 गुना ज्यादा मिलता है इसलिए 30 रोजे रखें और पांच वक़्त की नमाज पढे। अपनी ज़िंदगी मे हर दिन नमाज जरूर पढे। नमाज हर बुराई से दूर रखती है और नमाजी की दुआ अल्लाह कुबूल फरमाता है। इसी तरह किला जामा मस्जिद,खन्नू मोहल्ले की मस्जिद दादा मियाँ, मस्जिद मुफ़्ती ए आजम हिन्द सहित शहर भर की मस्जिदो जुमे की नमाज के बाद खुसूसी दुआ मे मुल्क व आवाम की सलामती, खुशहाली, कामयाबी, तरक्की, अमन चैन, भाईचारे के लिये खुसूसी दुआ की गई। मस्जिद नोमहला शरीफ मे नमाजियों को बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खान वारसी,हाजी साकिब रजा खान, हजरत शाने कमाल मियाँ साबरी नासरी आदि ने रमजान के पहले जुमे की मुबारकबाद मुसाफा करके दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *