बरेली- नागरिक सुरक्षा कोर मॉडल टाउन पोस्ट के वार्डन को को किया गया सम्मानित। नागरिक सुरक्षा कोर मॉडल टाउन पोस्ट की बैठक माडल टाउन प्रेम नगर क्षेत्र में अंकुर अग्रवाल के आवास पर आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को संपन्न हुई ।स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजनल वार्डन हरीश भल्ला ने कहा कि यातायात एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सभी वार्डन क्षेत्र में जाकर नागरिकों को जागरूक करें। आईसीओ गीता शर्मा ने वृक्षारोपण, यातायात सुरक्षा ,अग्निशमन प्रशिक्षण पर बल दिया । यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए मॉडल टाउन पोस्ट के वार्डन रितु अग्रवाल, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, अनुपम अग्रवाल, राहुल जौहरी, संतोष चावला, सुनील कुमार, तनु राजपूत ,अंकुर अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपदा मित्र यश कुमार ने बाढ़ आपदा से बचने की उपाय बताएं। विशाल भारती ने सर्प डंस से प्राथमिक चिकित्सा समझाया। विज्ञान संचारक एवं सेक्टर वार्डन डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने सर्प दंश से मृत्यु होने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपदा कोष से आपदा राशि के बारे में बताया । संचालन पोस्ट वार्डन रितु अग्रवाल ने किया।
– बरेली से पी के शर्मा