बरेली। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के बाद पार्टी के दूसरे नेता ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी है। भाजपा नेता शारिक अब्बास ने पिछली साल आईएमसी नेता साजिद सकलैनी पर लात मारकर पत्नी का गर्भ गिराने का आरोप लगाकर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया था। शारिक का आरोप है कि बारादरी थाना और कांकरटोला चौकी पुलिस मौलाना तौकीर रजा खां के दबाव में दस महीने बीतने के बाद भी मुकदमे में नामजद साजिद के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है। शारिक ने वीडियो जारी कर बताया कि दस महीने से अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया हूं। अब मैं अपना धर्म परिवर्तन करूंगा। मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल होना पडे़गा। उसके आगे मजबूरी यह है कि मेरे धर्म के ही लोग ही उसके दुश्मन बने हुए हैं। मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल हो जाऊंगा। मैं कहना चाहूंगा कि मैं मुस्लिम हूं, इसलिए तौकीर रजा खां अपनी ताकत दिखा रहे है। किसी हिंदू को ताकत दिखा दें तो उन्हे खुद पता चल जाएगा कौन क्या है। शारिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी के पूर्व मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। वही सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि यह मेरे कार्यकाल से पहले का मामला है। संबंधित वीडियो की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
