बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी व मिलिट्री आर्मी के संयुक्त बैनर तले पूर्व सैनिकों ने कस्बे के लोगों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला। साथ ही पीएम मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया। बांगलादेश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कैंडल मार्च लोधीनगर चौराहे से शुरू होकर कस्बे की मुख्य बाजार होते हुए जानकी देवी इंटर कॉलेज पर पहुंचकर वहां से वापस लोधीनगर चौराहे पर आकर संपन्न हुआ। मिलिट्री आर्मी से रिटायर कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में सरकार की तख्ता पलट होने के बाद यूनिस सरकार कट्टरपंथी एवं जेहादी संगठन अल्पसंख्यक हिंदूओं के प्रतिष्ठानों, मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ कर रहे है। स्कूल में पढ़ने वाले हिंदू लड़कों एवं लड़कियों को प्रताड़ित कर रहे है। इसके विरोध मे पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर बांग्लादेश के पीएम का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर कैप्टन डॉ आरके भारद्वाज, प्रेमपाल सिंह गंगवार, सुनील सिंह, प्रवीन सिंह, सूबेदार मेजर वीपी सिंह, सूबेदार मेजर रामसिंह, फौजी तुलाराम मौर्य, हर्षवर्धन सिंह, ठाकुर उमेश सिंह, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्रपाल सिंह, प्रेमपाल मौर्य, गंगाराम मौर्य, धीरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, ठाकुर अनूप सिंह, विक्रम सिंह, अमन सिंह, ठाकुर अमित सिंह आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव