बरेली। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान मे आयोजित रुद्धाभिषेक तृतीय चरण मे सोमवार को कष्ट निवारण हेतु सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। निर्धारित मार्गों होती हुई बाबा मढ़ीनाथ मन्दिर पहुँची। जहां सभी भक्तों ने जलाभिषेक कर भोले नाथ के दर्शन किये। जलाभिषेक यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व समिति के उपाध्यक्ष धर्मेश अग्रवाल के निर्देशन में श्यामगंज मन्दिर पर गणेश पूजन एवं नाथ नगरी चालीसा का पाठ करा गया। श्रद्वालुओं को सातो नाथ मन्दिर के लिय आस्थावान होने का संकल्प दिलाया गया। सभी शिव भक्त गंगाजली लेकर यात्रा मे शामिल हुये। शोभा यात्रा में आगे सिहांसन पर त्रिकाल दर्शी के रूप में भोले विराजमान रहे। उनके पीछे भक्तगण बगड बम बम, ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव, के उदघोष करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर से साहू गोपी नाथ, सिकलापुर, रोडवेज, सिविल लाईन्स हनुमान मन्दिर चौपुला रोड़ से होते हुये बाबा मढ़ीनाथ मन्दिर पहुंची। रास्ते मे माँ गंगा बचाओ वैलफेयर सोसायटी, मानव सेवा समिति, पटवा कल्याण समिति, हिन्दू समाज कल्याण समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पण्डित आशुतोष शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। शोभायात्रा में ब्रजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, रितेश अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, राधिका शर्मा, राजीव शर्मा, धर्मेश अग्रवाल, तुषार गुप्ता, शोभित अग्रवाल, धर्मार्थ सक्सेना, रोहित अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, आशुतोष शर्मा, तीरथ राम, आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव