* किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील
बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। किसान दिवस मे किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। वही बैठक में ही कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड नीरज कुमार व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग का वेतन रोकन के निर्देश डीएम ने दिए। बैठक मे डीडी एग्रीकल्चर से पिछले माह हुए किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की बिन्दुवार जानकारी ली। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाज उत्थान समिति के प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह ने किसानों की समस्या रखते हुए अवगत कराया कि मझगवां ब्लाक मे काफी बड़े क्षेत्रफल मे सरसों की खेती की जाती है किंतु सरसों की फसल कृषि विभाग की फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित नही की गई है। जिस कारण किसानों को बीमा का लाभ नही मिल पाता है। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए जल्द ही समस्या के निराकरण कराने का आदेश दिया। वही पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्व मे ओटीएस में पंजीकृत किसानों को लाभ नही मिलने के बारे मे अवगत कराया। डीएम ने किसान दिवस मे हर शिकायत के निस्तारण को सुना। तहसील बहेड़ी की केसर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि बकाया गन्ना भुगतान 31 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। नवाबगंज शुगर मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल बेचने की प्रक्रिया निरस्त हो गई है। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने के बाद ही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया जाएगा। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ.आरएल सागर द्वारा कृषि से संबंधित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। डीडी एग्रीकल्चर अभिनंदन सिंह किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने का अनुरोध किया। बैठक में सीडीओ जगप्रवेश, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी, विद्युत, कृषि, सिंचाई, उद्यान, नलकूप विभाग समेत प्रगतिशील किसान व किसान यूनियन के पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव