खूब बिका सोना-चांदी, चमका बाजार, बोले सर्राफ, बेहतर रहा कारोबार

बरेली। धनतेरस पर सर्राफा बाजार सोने की चमक से दमक उठा। शनिवार सुबह से देर शाम तक सराफा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। कारोबारियों के मुताबिक सोने की खरीदारी में बढ़ती कीमतों का असर दिखा। हल्के गहनों में ब्रेसलेट, पेंडेंट, ईयरिंग, रिंग, नोज पिन, झुमके, कड़े, कंगन, चेन आदि की मांग ज्यादा रही। चांदी के सिक्कों समेत लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा और बर्तनों की खूब बिकी हुई। आलमगिरीगंज सर्राफा बाजार, सिविल लाइंस में ज्वेलरी शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रही। महिलाओं को पारंपरिक डिजाइनों के साथ मॉडर्न ज्वेलरी ने अधिक आकर्षित किया। संदीप अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस से सराफा बाजार में रौनक रही। ग्राहकों को लाइट वेट की ज्वेलरी अधिक पसंद आ रही है। मोहित आनंद ने बताया कि धनतेरस पर सराफा कारोबार बेहतर रहा। बढ़ती कीमतों के बावजूद सोने के गहनों की मांग खूब रही। लोगों ने मनपसंद गहने खरीदे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *