बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे मेला देखकर लौट रहे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक परिजनों ने जिन तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था उनका वारदात कोई लेना देना नहीं निकला। पुलिस ने नामजद आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 15 अक्टूबर की रात रजऊ परसपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी के बेटे अभिषेक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने अभिषेक के दोस्त विकास को भी घायल कर दिया था। अब विकास के बयानों के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को चिह्नित कर चार को गिरफ्तार किया गया। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अभिषेक के दोस्त घायल विकास पुत्र लालाराम निवासी बहादुरपुर ने बताया कि घटना के दिन वह अपने साथियों अभिषेक, प्रमोद और बब्लू के साथ मेला देखने गया था। शराब की दुकान पर दीपक, गोपी, हुकुम सिंह और रौनक नाम के युवकों से शराब की दुकान पर गिलास गिरने से विवाद हो गया था। इसी रंजिश में इन युवकों ने रजऊ परसपुर मेले के पास हाईवे पर अभिषेक और विकास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अभिषेक की मौत हो गई और विकास घायल हो गया था। एसपी के मुताबिक पूर्व मे अभिषेक के परिवार की तरफ से जिन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उसमे उनका कोई हाथ नही निकला। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात भी जांच मे नही पता चली। हत्यारोपी दीपक, हुकुम सिंह, रौनक और गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
