सेन्ट्रो कार सहित दो करोड की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारी गिरफ्तार :सभी को भेजा जेल

सहारनपुर- थाना जनकपुरी के दबंग एस.आई,बीनू सिह द्वारा गठित पुलिस टीम तथा क्राईम ब्रांच टीम द्वारा.कल रात्रि एक चैकिंग के दोरान एक सेन्ट्रो कार सेे सप्लाई हेतु ले जाई जा रही लगभग दो करोड की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारियो को गिरफ्तार करने मे जबरदस्त सफलता हासिल की हे।
आपको जानकारी दे-दे,कि थाना जनकपुरी के एस,आई,बीनू सिह,कांस्टेबल गोरव,सुभाष चन्द,तथा दीपक एवम क्राईम ब्रांच पुलिस टीम प्रभारी,अजब सिह,अजय प्रशाद गौड,जयवीर सिह सहित हेड कांस्टेबल सुहेल खान,संजय सोलंकी,अंकुर प्रशाद,कांस्टेबल विनीत पवांर के साथ कल रात्रि लगभग 10 बजे वाहन.चैकिंग मे लगे थे,कि अचानक सामने से आ रही सफेद सेन्ट्रो कार सवारो ने पुलिस टीम को देखते ही अपनी कार उल्टी दोडा ली,लेकिन साहसिक पुलिस एवम क्राईम ब्रांच दल द्वारा गाडी का पीछा करते हुए उक्त सेन्ट्रो कार तथा इसमे सवार तीन नशा कारोबारियो उस्मान पुत्र शारूद्दीन निवासी ग्राम हाजीपुर,जावेद पुत्र इस्लाम तथा सताब पुत्र अफसर दोनो ही निवासी ग्राम घाटमपुर कार से सप्लाई हेतु ले जाये जा रहे एक किलो सत्तर ग्राम समैक जिसकी किमत करोडो मे आकि गई सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।पुलिस का कहना है,कि पकडी गई स्मैक की अन्तराष्ट्रीय किमत लगभग दो करोड रूपये है।एस.आई,बीनू सिह का कहना है,कि तलाशी लेने पर सेन्ट्रो कार जिसका नम्बर एच,आर,-06,एन,9294 मे से पुलिस को तीन मोबाईल भी मिले।सभी आभियुक्तो का चालान काटकर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।