जिलाधिकारी ने आरबीएम के अवैध भंडारण से साढ़े अठारह लाख रूपये से अधिक अर्थदंड वसूलने के दिए निर्देश

उत्तराखंड /कोटद्वार- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलालघाटी, ग्राम मानपुर में निर्धारित मात्रा से अधिक उपखनिज (आरबीएम) का भंडारण पाए जाने पर 18,84,100 (अठारह लाख चौरासी हजार एक सौ रुपये) का अर्थदंड अधिरोपित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने 30 दिसंबर 2020 को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलालघाटी, ग्राम मानपुर में सनेह क्षेत्र के ग्रास्टनगंज निवासी निशांत नेगी के उपखनिज (आरबीएम)भंडारण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल रक्वा 0336 है, (3360 वर्ग मीटर) की जांच में भंडारण स्थल पर स्टाक की (इन हैंड कैपेसिटी) ई-रवन्ना पोर्टल पर 5351 टन के सापेक्ष मौके पर 1815 घनमीटर (3993) टन उपखनिज पाया गया जो कि स्टाक की ई-रवन्ना पोर्टल पर अंकित स्टाफ के सापेक्ष 3939,49 टन अधिक पाया गया, जिसकी चालानी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई थी।
जिलाधिकारी द्वारा निशांत नेगी से अवैध भंडारण को लेकर स्पष्टीकरण (कारण बताओ) नोटिस जारी किया गया। कारण बताओ नोटिस के जवाब से संतुष्ट न होकर जिलाधिकारी ने अवैध भंडारण अधिनियम की धारा-21 की उपधारा-2 एवं उपधारा-5 के अनुसार दो लाख रूपये के अर्थदंड की धनराशि के अतिरिक्त अवैध खनिज/भंडारित की मात्रा पर रायल्टी का पांच गुना धनराशि आंगणित वसूल करने के साथ ही
उक्त अवैध भंडारण पर अधिसूचना 15 जुलाई 2020 के संशोधित नियम-13 (5) (ख) के अंतर्गत मानते हुए दो लाख रुपये अर्थदंड व अवैध उपखनिज 3939,49 टन का बाजार मूल्य के आधार पर 16,15,190.00 (सोलह लाख पंद्रह हजार एक सौ नब्बे रूपये) कुल 18.15.190.00 (अठारह लाख पंद्रह हजार एक सौ नब्बे रूपये) के साथ ही शासन द्वारा रायल्टी का 25 प्रतिशत 68,910=00 (अडसठ हजार नौ सौ दस रूपये ) कुल 18,84,100=00 (अठारह लाख एक सौ चौरासी रूपये) का अर्थदंड निर्धारित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार कोटद्वार को अवैध उपखनिज भंडारणकर्ता निशांत नेगी पर अधिरोपित कुल अर्थदंड की धनराशि 18,84,100=00 (अठारह लाख चौरासी हजार एक सौ रुपये) वसूल कर 18,15,190=00 (अठारह लाख पंद्रह हजार एक सौ नब्बे रूपये) निर्धारित लेखा शीर्षक 0853,00,102,01,00 में और न्यास की धनराशि 68,910=00 (अडसठ हजार नौ सौ दस रूपये) जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास पौड़ी के खाते ने जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
– शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।