शराब कारोबारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा:तीन आरोपी गिरफ्तार

*असलहा व नगदी के साथ लूट में शामिल ऑल्टो कार व मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने किया बरामद

गोरखपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार स्वाॅट/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी क्राईम ब्रान्च ने प्र0नि0 गुलरिहा के साथ सराय गुलरिहा मे थाना क्षेत्र गुलरिहा मे हुई लूट की घटना को लेकर सर्विलांस सेल से प्राप्त इलेक्टानिक साक्ष्यो के आधार पर शराब कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना के अनावरण को लेकर आपस मे चर्चा कर रहे थे कि तभी एसओजी प्रभारी को जरिये दूरभाष मुखबिर द्वारा बताया गया कि संस्कार पब्लिक स्कूल इटहिया के रास्ते पिपराईच के तरफ से कुछ बदमाश चार पहिया व दोपहिया से आने वाले है जो गुलरिहा थाना क्षेत्र मे देशी शराब की दुकान पर हुई लूट की घटना मे शामिल थे एवं वर्तमान मे इन सभी के पास असलहा भी जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है कि सूचनापर विश्वास कर हम सभी लोग मुखबिर को साथ लेकर मय टीम के साथ सॅस्कार पब्लिक स्कूल के पास पहुॅचे, वहा पहुॅचकर हम सभी लोग चारो तरफ से घेराबन्दी कर अपने आपको छुपाते हुए आने वाले सभी वाहनो का इंतजार करने लगे तभी सामने से एक चार पहिया गाड़ी की रोशनी दिखायी दी जिसके पीछे एक बाईक भी चल रही थी। पास आने पर हमलोग सड़क पर आकर टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया तो कार व मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिन्हे दौड़ाते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो हम पुलिस वालो को निशाना बनाकर फायर करते हुए भागने लगे जिसके उपरान्त हम पुलिस वालो द्वारा भी अपने आपको बचाते हुए एक साथ दबिश देकर चारो तरफ से घेरकर 3 बदमाशों को पकड लिया गया, किन्तु इनका एक साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा पकड़े गये अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान अपना नाम
सुनील साहनी पुत्र अभिराज साहनी नि0 नकहा नं0 2 भगवानुपर थाना चिलुआताल राम सिहं यादव उर्फ छोटू पुत्र जयसिहं यादव नि0 सरहरी टोला अहिरौली थाना गुलहिरा, हा0मु0 नयागांव रामपुर थाना गोरखनाथ ,विश्वास तिवारी पुत्र वकील तिवारी नि0 हरखापुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।