लव जिहाद मामले में आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3.18 लाख रुपये भी हुए बरामद

बरेली। थाना किला कांड के मुख्य आरोपी बिलाल घोषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजस्थापन पुलिस की मदद से गिरफ़्तारी के बाद उसे बरेली लाकर शाम कोर्ट में पेश किया गया। न्याायालय ने उसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है। किला पुलिस ने आरोपी आरोपी बिलाल के खिलाफ बहला-फुसलाकर लड़की का अपहरण, घर से साढ़े 5 लाख कैश की चोरी और दो आधार कार्ड मिलने पर जालसाजी करने के मामले में कार्रवाई की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार की शाम मीडिया को बताया कि आरोपी बिलाल के खिलाफ किला इलाके की एक लडकी को बहला-फुसलाकर गायब किए जाने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से वह लड़की को लेकर गायब था। राजस्थान पुलिस की मदद से बरेली की टीम ने आरोपी बिलाल को अजमेर से अरेस्ट करने में सफलता हासिल की। लड़की को भी बरामद कर लिया गया है।एसएसपी ने बताया कि बिलाल लड़की के घर आता जाता था। वहां से वह साढ़े पांच लाख रुपये भी चोरी कर ले गया था। उसके पास से 3.18 लाख रुपये पुलिस ने बरामद भी कर लिए हैं। इसके अलावा अलग-अलग नाम के दो आधार कार्ड भी मिले हैं। इस मामले में उसके खिलाफ जालसाजी, चोरी-बरामदगी और लड़की को बहला-फुसलाकर गायब किए जाने के मामले में कार्रवाई की गई है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। अब उसके कोर्ट में बयान कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। बिलाल मामले में विवाद की आशंका के चलते पुलिस-पीएसी का कचहरी पर पूरे दिन पहरा रहा। किला इलाके से अपहरण के बाद लड़की का वीडियो वायरल होने पर पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ था। संगठनों ने पुलिस पर आरोपी बिलाल की तुरंत अरेस्ट नहीं करने के आरोप लगाते हुए किला थाना घेर लिया था। इस दौरान भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ की थी, पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इस मामले में इंस्पेक्टर किला को लाइन हाजिर होना पड़ा था और चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड भी किया था। पुलिस पर चारों ओर से लड़की की बरामदगी को लेकर दवाब था। एक दिन पहले पुलिस ने अजमेर से आरोपी बिलाल को पकड़कर गायब लड़की को भी बरामद कर लिया। अजमेर से बरेली पुलिस की टीम दोपहर बाद बिलाल और लड़की को लेकर बरेली पहुंची। पुलिस ने पहले लड़की का कड़ी सुरक्षा में मेडिकल कराया। इसके बाद कचहरी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। दरअसल, पुलिस अफसरों को डर था कि बिलाल को कोर्ट में पेश किए जाने के वक्त विभिन्न संगठन वहां जुट सकते हैं और विवाद की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए कचहरी से कोर्ट तक भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई। शाम को पुलिस जब बिलाल को कोर्ट में पेश करने लाई तो इस दौरान हर तरफ सुरक्षा की दीवार बनाकर रखी गई। कोर्ट से जब उसे जेल ले जाया गया तो भी पुलिस की कई टीमें साथ रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।