छात्राएं चुप्पी तोड़ें, अत्याचार की सूचना पुलिस को दें, निश्चित समाधान होगा : सुमन

बरेली। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय, बरेली सभागार में शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला अपराध व संबंधित प्रावधान विषय पर सीओ सिटी दिलीप सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल, सब इंस्पेक्टर सुमन ने अपने विचार प्रस्तुत किये। पुलिस अधिकारियों का स्वागत मिशन शक्ति कार्यक्रम संयोजिका डॉ प्रीति वर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं को 1090, 112 एवं 181 महिला हेल्पलाइन नंबर नोट कराया गया। मानसिक रूप से विकृत लोगों को सबक सिखाने हेतु सीओ सिटी ने उन्हें दृढ़ संकल्पित किया। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने छात्राओं से वार्ता करके उनकी संशायात्मकता का को दूर किया। सब इंस्पेक्टर सुमन ने छात्राओं से कहा कि वह अपनी चुप्पी तोड़ें, यदि उनके साथ कुछ अत्याचार होता है तो वह निश्चिंत होकर पुलिस को सूचित करें। उनकी समस्या का निश्चित ही समाधान होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गरिमा द्वारा किया गया। इसमें 200 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर श्रृंजना यादव, नेहा पुरसवानी, अंशिका गुप्ता ने प्रत्यक्ष इंटरेक्शन किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. रुचि गुप्ता, एनएस प्रथम इकाई प्रभारी डॉ प्रतिभा पांडे, डॉ गीता अग्रवाल, रेंजर प्रभारी डॉ रीना टंडन, मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजिका डॉ प्रीति वर्मा, योग प्रभारी डॉ गरिमा उपस्थित रहीं। नानक चंद्र अग्रवाल, अतुल सक्सेना, मदन मोहन शर्मा, पूरन सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत गया।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।