बुजुर्ग मां बाप की हत्या में तीन हिरासत में, हत्यारोपी वकील सुराग नहीं

बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरोली में हुए बुजुर्ग मां-बाप हत्याकांड के आरोपी की तलाश में पुलिस जी जान से जुटी है। गन्ने के खेत में खाना होने की सूचना पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। खाना फेंकने वाला पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने तीन मछुआरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बीते दिनों मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरोली में बुजुर्ग मां-बाप की हत्या के आरोपी वकील को पुलिस की टीमें लगातार तलाश कर रही हैं लेकिन पुलिस को आरोपी के छिपने के ठिकाने का सुराग नहीं मिल रहा है। शुक्रवार किसान गांव के पास नदी के करीब गन्ना के खेत में खाना पड़ा होने की चर्चा तेजी से चली एसओ ने टीम के साथ पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया। खेत में खाना किसके लिए आया और कौन लेकर आया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली। ऑपरेशन में पुलिस को खेत में पड़ा खाना मिला। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए तीन मछुआरों को हिरासत मे लिया है। इन मछुआरों में दो बहरोली गांव और एक पड़ोसी गांव सिरौदी अंगदपुर का है। पुलिस ने तीनों से थाने में पूछताछ की। उन्होंने खाना खाने वाले व्यक्ति को देखने से इंकार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का कुछ भी अभी सुराग नहीं मिला है। आरोपी के फरार होने से मृतक के छोटे पुत्र की जान को खतरा बना है। खतरे को देखते हुए पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही है। खतरे के कारण उमेश गंगवार वकालत करने कचहरी नहीं जा रहे हैं। उन्होने बताया पिता और मां की हत्या को शनिवार को 12 दिन हो गए। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। उनके फरार होने से मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।