शिक्षामित्रों, आँगनबाड़ी, अनुदेशकों के स्थायित्व की अब चिंता सताने लगी योगी को:कमेटी हुई गठित

भदोही- सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों, आँगनबाड़ी, अनुदेशक और आशा बहुओं के भविष्य के लिए स्थायित्व समाधान निकालने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिये हैं और कमेटी का गठन कर दिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दे अंतिम विकल्प न्यूज इन प्रकरणों पर लगातार लिखता आ रहा है न्यूज पोर्टल की तरफ से सरकार को कई बार क़ानूनी सुझाब भी बताये गए सरकार तक बात पहुँची और अब उपचुनाव में लगातार करारी शिकस्त के बाद योगी सरकार कही न कही दवाब में हैं इसलिए ही लगातार हर जनसभा में शिक्षामित्रो अनुदेशों और आंगनबाड़ी के सम्बन्ध में सकारात्मक बयान दे रहे हैं। अब यह लगभग साफ हो गया है कि आने वाला समय में शिक्षामित्रों को योग्यता के आधार पर नियमानुसार नियमित किया जायेगा। 68500 भर्ती की लिखित परीक्षा कराने के बाद अब टेट पास शिक्षामित्र नही बचे है जो शिक्षामित्र लिखित परीक्षा में फेल होंगे वही लोग शेष बचेंगे। अलग लिखित परीक्षा की तरह टेट पास का मानक सरकार 33% और 30% कर दे तब काफी संख्या में लोग लाभ के पात्र हो जायेगे। यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 को जिताने की जिम्मेदारी योगी सरकार की है इसलिए कुछ नया करना होगा। सरकार स्थायी समाधान चहाती है। यूपी में अब यह लोग दुबारा चुनावी मुद्दा न बने इस लिए तेजी से रास्ते तलाश योगी सरकार करने में जुटी है। इसलिए हर जनसभा में योगी इन बातों को जनता के सामने रखते है।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।