लखनऊ- सभी को बताते चल रहे है उत्तर प्रदेश पुलिस के जनलोकप्रिय,तेजतर्रार,ईमानदार,अपराधियों को यमलोक पहुचाने वाले,अपनी अच्छी कार्यशैली के बल पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ जनो द्वारा कई बार सम्मानित होने का गौरव प्रप्त कर चुके,यूपी काँप ऐप के महानायक,आगरा,मेरठ,कानपुर,लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण जोन की धरती में तैनाती के दौरान कानून का राज स्थापित करवा चुके,प्रदेश के चर्चित ज्योति हत्याकांड का दूध का दूध पानी का पानी करके पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ाने वाले,देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में एडीजी अभियोजन के पद पर तैनात वरिष्ठ श्री.आशुतोष पाण्डेय(आईपीएस)जी की कर्मठता व लगन के बल पर उत्तर प्रदेश अभियोजन ने भारत सरकार के ई-अभियोजन पोर्टल पर अदालत में अभियोजन के हर काम को डिजिटल बनाने का महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है।आज देश मे लगभग 17 लाख डेटा दर्ज करके उत्तर प्रदेश इस पोर्टल पर नम्बर वन पर है।इससे अभियोजन को पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिली है।उत्तर प्रदेश में चर्चित एडीजी श्री.आशुतोष पाण्डेय निडरता,चक्रव्यूह-रचना,व्यवहार-कुशलता,एवं त्वरित निर्णय के लिए अपनी सेवा वर्ग में एक खास पहचान रखते है।
– राहुलअग्निहोत्री की कलम से है,