सम्भल- लेन देन के पैसे न देने पर दबंगो ने बीच शहर में ट्रक रोक मारपीट कर ट्रक चालक से 40 हज़ार रूपये छीन लिए ।
जानकारी के अनुसार सम्भल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में ट्रक रोक कर जुल्फेकार फुरकान पुत्रगण मक़सूद निवासी ग्राम मूसापुर थाना हयातनगर ने अपने तीन साथियों के साथ बीच शहर में चौकी से चन्द कदमों की दुरी पर दानिश पुत्र नुसरत ग्राम पल्था थाना नखासा जो देहली से ट्रक ला रहा था जिस में किराये के चालीस हज़ार रूपये रखे हुए थे। दबंगो ने बीच सड़क पर दबंगई दिखाते हुए ट्रक को रोक चालक को बीच सड़क मारा पीटा ।जिस से चालक लहुलुहान हो गया। इसी बीच जुल्फेकार व फुरकान के साथी ट्रक में रखे गाड़ी किराये के चालीस हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह चौधरी सराय पुलिस चौकी पहुचा और जुल्फेकार व फुरकान पुत्रगण मकसूद व उसके तीन अज्ञात साथियो के खिलाफ चौकी में तहरीर दी।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
दंबगो ने चौकी से चन्द कदमो की दुरी पर ट्रक रोक चालक से छीने चालीस हज़ार
