पीलीभीत – पीलीभीत के निरंजन कुन्ज काँलाेनी मे पानी बरसने के कारण बहाँ लगे विधुत के खम्बाे मे अचानक करंट आना सुरू हाे गया जिसके चलते बहाँ की नालियाे मे भी करंट का आतंक जारी हाे गया निरंजन कालाेनी के लाेगाे काे इस करंट के आतंक का जरा भी अदाजा नही था खम्बे के पास अचानक गाय अा गई जाे नाली के करंट की चपेट मे आ गई ,जिसकाे देखकर कालाेनी के लाेगाे व 100 डायल के पुलिस कर्मी माैके पर पहुचे आैर गाय काे करंट की चपेट से निकाला इसके चलते 100 डायल के पुलिस कर्मी ने बिद्युत विभाग के जेई सरफुद्दीन से वात कर इन विद्युत की जर्जर ताराे काे दुरुस्त कराने की मांग की जिससे कालाेनी के सभी नागरिक काे आने जाने मे परेशानी ना हाे
कालाेनी के लाेगाे का बयान है कि अगर गाय करंट की चपेट मे ना अाती ताे हमे ताे इस खतरे का बिल्कुल अनुमान नही था कालाेनी के सारे बच्चे,बुजुर्ग आैत महिलाऐ सभी इस खतरे से अजान हाेकर खम्बे के अास पास जा सकते थे जाेकि इस करंट की चपेट मे भी आ सकते थे । इसलिए कालाेनी के निवासी ने बिद्युत बिभाग काे फाेन कर इस खम्बाे वा नालियाे मे आ रहे करंट से अवगत कराया आैर इसे सही कराने की मांग की, माेके पर काेतवाल,एल पी सागर,उपेंद्र, माेहित,तिवारी,आेमवती,मुन्नी देवी,आैर वी एन गंगवार आदिक माेैजूद थे।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत