मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक फैसलें पर सामाजिक संगठन प्रयास ने जमकर मनाया जश्न

आजमगढ़ – मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटे जाने के ऐतिहासिक फैसलें पर सामाजिक संगठन प्रयास द्वारा नीबी स्थित स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समक्ष जमकर जश्न मनाया और श्रेष्ठ भारत की सबसे मजबूत कड़ी करार दिया। इस मौके पर प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि आजादी के समय में जो गलती हुई थी जिसके कारण कश्मीर में दोहरी नागरिकता दी जाती थी फलस्वरूप वहां पर आंतकवाद, आराजकता से कश्मीर जूझने लगा है । जिसको लेकर राज्यसभा में गृहमंत्री ने प्रस्ताव पारित कराकर जम्मू कश्मीर को दो भागों में विभक्त करते हुए धारा 370 को हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। सभी में जश्न का माहौल व्याप्त है। इस खुशी का इजहार करने के लिए प्रयास ंसगठन नीबी स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर एकत्रित हुई और मिठाईयां बांटकर हर्ष जताते हुए लोगों से सर्तकता और धैर्य बनाये रखने की भी अपील किया। इस अवसर पर दुर्गा विश्वकर्मा, डा हरिगोविन्द्र विश्वकर्मा, राजीव शर्मा, शिव प्रसाद, हरिश्चन्द्र, सूबेदार, डा विरेन्द्र पाठक, वरूण राय, सतीश विश्वकर्मा, विद्या देवी, इन्द्रिरा राय, दीपिका सिंह, रितेश यादव, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।