300 बेड अस्पताल में कोरोना संक्रमित के परिजन भी कर सकते हैं निगरानी

बरेली। 300 बेड अस्पताल कोविड-19 एल 2 व एल 3 में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी उनके परिजन विजिटर लॉबी में कर सकेंगे। यह जानकारी 300 बेड अस्पताल के एसीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने दी। उन्होंने बताया कि 300 बेड के अस्पताल के आईसीयू में 14 वेंटिलेटर लगाए गए हैं। जिसमें 8 बड़े व 6 पोर्टेबल हैं। वही 10 एएफएनसी भी लगाए गए हैं जो कोरोना मरीजो को तेजी से आक्सीजन देने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड का इलाज जिले के कई अस्पतालों में भी हो रहा है। जहां से मरीजों के परिजनों की शिकायतें मिलती हैं कि उन्हें उनके मरीज को देखने तक नहीं दिया जाता है जबकि अब यहां ऐसा कुछ नहीं होगा। हर मरीज की फुटेज विजिटर लॉबी में दिखेगी। उसके परिवार का केवल एक व्यक्ति 24 घंटे बैठकर निगरानी कर सकता है। उन्होंने बताया कि विजिटर लॉबी अस्पताल के अंदर घुसते ही बनाई गई है। जहां मरीज के परिवार का केवल एक ही व्यक्ति बैठकर अपने मरीज की गतिविधियां पूरी तरह देख सकता है। अस्पताल में मरीजों के बेहतर उपचार करने के लिए स्टॉफ पर पूरी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनका संचालन एसीएमएस अपने कक्ष में बैठकर करेंगे। किसी मरीज को किस समय ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हो रही है ताकि आवश्यकता अनुसार उसे चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।