सुविधा के लिए हो रहा है चौपुला अयूब खां रोड पर मरम्मत का कार्य

बरेली। नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सड़कों की मरम्मत के कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं। लेकिन अधिकांश स्थानों पर सही-सलामत सड़कों को भी उधेड़ा जा रहा है। ऐसे में जनता हैरान है कि काम सुविधा के लिए कराया जा रहा है या ‘सुविधा शुल्क’ के लिए। नगर निगम की ओर से पैसे खपाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिसमें जनहित तो कहीं समहित ही नहीं दिख रहा है। ठीक-ठाक सड़कों को उधेड़कर नया बनाया जा रहा है जबकि वास्तविक रूप से खराब सड़कों की अनदेखी की जा रही है। चौपला पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस वजह से यहां यातायात की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। अक्सर यहां से चौकी चौराहा को जाने वाले रास्ते को बाधित कर अयूब खां चौराहा की ओर रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। इस ओर का रोड ठीक-ठाक भी है। लोग इधर से आसानी से आते-जाते रहते हैं। मगर रविवार से इस ओर की इंटरलॉकिंग विक्र से बनी सड़क के हिस्से को उखाडा जा रहा है बताया गया है कि इसे उधेड़कर बिटु मेन रोड बनाई जाएगी। चौपला से अयूब खां चौराहा की ओर भी पुल का निर्माण हो रहा है। जिससे एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बाधित है। बचे हुए एक तरफ के रास्ते पर भी चौकी चौराहा का रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। रविवार को इस रास्ते को उधेड़ कर नई सड़क बनाने का काम होगा तो आवागमन प्रभावित होना लाजमी है। वही पुल निर्माण के दौरान नई बनी यह सड़क भी फिर उधड़ जाएगी। साफ है कि इसमें जनहित नहीं पैसा खपाने की मंशा से ही काम किया जा रहा है। चौपला से अयूब खां रोड के किनारे लगी सीमेंट की टाइल्स पाइप लाइन बिछाने के नाम पर उखाड़ दी गई है जबकि इन्हें दोबारा लगाने का काम शुरू नहीं किया गया है। जहां से टाइल्स उखाड़ी गई है। वहां की कच्ची मिट्टी परेशानी का सबब बन सकती है। बरसात का मौसम है कभी भी बारिश होने पर मिट्टी सड़क पर आ जाने से लोग फिसल कर गिरने लगेंगे। साथ ही लोगों का कहना है कि ठेकेदार इन टाइल्स को उठाकर ले जाने की फिराक में है। जबकि सिटी की ओर जाने वाली सड़क उबड़ खाबड़ हो चुकी है जिससे अक्सर लोग गिर तक पढ़ते हैं। मगर इस सड़क की अनदेखी की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।