22 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 22 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि स्क्रूटनी संबंधी आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएं आवेदित विषयों के लिए निर्धारित फीस चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद ऑनलाइन भरे आवेदन का विवरण डाउनलोड के बाद प्रिंटआउट के साथ स्क्रूटनी के लिए जमा मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन के लिए संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 22 जुलाई तक भेज सकेंगे। स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) फीस देनी होगी। ध्यान रखें क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे, कोरियर या सामान्य डाक से भेजा कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।