20 दिवसीय हुनर समर कैम्प का हुआ समापन

आजमगढ़ – बच्चों के अन्दर असीम उर्जा और सम्भावनाएं होती है। जरूरत होती है उनके अन्दर छिपे हुए हुनर को निखार कर सामने लाने की। ऐसे समय में नवोदित प्रतिभाओं के अन्दरछुपे हुए हुनर को तराशने का कार्य हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए संस्थान बधाई का पात्र है। उक्त विचारपूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने प्रतिभा निकेतन स्कूल में चल रहे 20 दिवसीय ‘‘ हुनर समर कैम्प‘‘ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सभी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। समापन समारोह का उद्घाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष इन्दिरा देवी, डा0 डी0पी0 राय, रामाकान्त वर्मा, निलिमा श्रीवास्तव, सपना बनर्जीने माॅ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दिया। आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमन्त श्रीवास्तव, गौरव मौर्या व डा0 शशिभूषण शर्मा ने माल्यार्पण कर किया। समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों कीशुरूआत माॅ दुर्गा की स्तुति से हुआ। नवोदित बाल कलाकारों की ‘‘रे मामा रे‘‘ , ‘‘ बाल गनेशा‘‘, ‘‘ ओ पापड़ वाले‘‘ व सौ तरह के समुह नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेटीबचाओं, बेटी पढाओं पर आधारित समूहगान की प्रस्तुति सुभम सिंघल वज्ञानेश्वर प्रजापति के निर्देशन में बच्चों ने किया। जनपद में पहली बार शास्त्रीय नृत्य शैली में नृत्य नाटिका ‘‘ ओंम नमः शिवाय ‘‘ का भावपूर्ण मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गये। हारर नृत्य ‘‘ माया हूॅ मै ‘‘, ‘‘ कान्हा सो जा जरा ‘‘, वेस्टन डान्स,बम डीगी-डीगी, व स्वैग से करेगें सबका स्वागत ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। ग्रैण्ड फिनाले के रूप में सभी बच्चों ने देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमूह को अपने में समाहित कर लिया। इस अवसर पर लावारिस लाशों का दाह संस्कार व सामाजिक कार्यो के लिए भारत रक्षा दल आजमगढ़ इकाई को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंग कर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा, महिला मण्डल सचिव पूनमसिंह, संध्या वर्मा, सीताराम पाण्डेय, ध्रुवचन्द मौर्य, दीपांकरदास, सुमित गुप्ता, उपस्थित थे।समारोह को सफल बनाने में अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चैरसिया, सत्यमशर्मा, शशि सोनकर, कमलेश सोनकर, सांवन प्रजापति, कौशल कुमार, रवि, सौरभ, काजल सिंह, नेहा वर्मा, वर्षा मौर्या, ईशा, आदि कई लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।