10 हजार नौकरियों के लिए 23 फरबरी को बरेली कॉलेज मे होगा इंटरव्यू

बरेली। कोरोना काल में हजारों लोगों की नौकरियां छूट गई। अब हालात ठीक हुए हैं तो फिर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की तैयारी शुरू हो गई है। सेवायोजन विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और कौशल विकास मिशन की ओर से 23 फरवरी को बरेली कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 10 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। रविवार को भी बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में मेले के लिए टेंट लगाने का कार्य लगातार जारी है। मेले में बिना रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा भी शामिल हो सकते हैं। मेले की वजह से 23 फरवरी को बरेली कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद किया जा सकता है। मंडल के संयुक्त निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बरेली सेवायोजन और एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के साथ ही वे लोग भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है। यह एक ओपन जॉब फेयर है। इससे पहले रोजगार मेले का आयोजन नवंबर 2019 में कराया गया था। कोरोना की वजह से 2020 में कोई भी बड़ा रोजगार मेला आयोजित नहीं किया गया। मेले में जितनी कंपनियां आएंगी उतने ही स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा पांच काउंटर रजिस्ट्रेशन के लिए होंगे। जिसमें एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए अलग से होगा। मेले में जो कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं उनमें कई कंपनियां दूसरे प्रदेशों की हैं तो कई बरेली की भी है। मेले में इंटर से लेकर बीटेक, एमबीए पास अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी पर 10 से 15 हजार रुपये के बीच अनुमानित वेतन देंगी। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि मेले में हजारों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन की अनुमति लेकर महाविद्यालय में शिक्षण कार्य एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव सुनीता पांडेय ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वह अपने महाविद्यालय के छात्रों को इसके बारे में जानकारी दें ताकि वे इंटरव्यू दे सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।