ओवरहैड टैंकों का निर्माण नहीं होने से पेयजल की किल्लत, लापरवाही पर रेलवे अधिकारी सख्त

बरेली। ओवरहैड टैंको का निर्माण कार्य पूरा न होने से रेलवे कॉलोनी मे पेयजल समस्या लगातार बनी हुई है। रेलवे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति करने के लिए बनाये जा रहे ओवरहैड टैंक को 20 मार्च तक रेलवे को हैैण्डओवर करना होगा अन्यथा ओवरहैड के निर्माण का कार्य अन्य ठेकेदार को सौंप दिया जायेगा। दरअसल जंक्शन स्थित रेलवे कॉलोनी वासियों को पानी की आपूर्ति कराये जाने के लिए सामुदायिक रेलवे अस्पताल के पास पिछले आठ महीने पहले रेलवे ने ओवरहैड टैंक के निर्माण करने का ठेका दिल्ली की एक कम्पनी को दिया था। कम्पनी द्वारा जनवरी माह में ओवरहैड टैंक बनाकर व उसकी फिनिशिंग करके रेलवे को हैण्ड ओवर करना था, लेकिन कोरोना काल में रेलवे द्वारा ठेकेदार को समय से दो किश्तों का भुगतान न हो सका था। जिसकी वजह से ठेकेदार ने ओवरहैड के निर्माण को रोक दिया था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल मुख्यालय द्वारा ठेकेदार को छठी किश्त का भुगतान दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में करते हुये ठेकेदार को निर्देश दिये गये थे कि ओवरहैड टैंक का निर्माण जनवरी माह में पूरा कराकर फरवरी के अन्तिम सप्ताह में रेलवे को हैण्डओवर कर दे, ताकि कॉलोनी वासियों को हो रही पानी की किल्लत को दूर किया जा सके। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि फरवरी माह में निर्माण कार्य पूरा नही हो पाता है, तो किसी अन्य ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंप दिया जायेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।