बड़ा बाईपास पर सुअर से टकराकर खाई में पलटी कार, जूनियर इंजीनियर की मौत, पत्नी व दो बेटे घायल

बरेली। रविवार को बड़ा बाईपास पर अचानक सामने आया सुअर तेज रफ्तार कार से टकराकर उसमे फंस गया। जिससे कार खाई मे पलट गई। इस हादसे मे पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर (जेई) की मौत हो गई और उनकी पत्नी व दो बेटे घायल हो गए। घायलों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह करीब पांच बजे बड़ा बाईपास पर लालपुर गांव से कुछ आगे तलब ढाबा के पास हुई। मुरादाबाद मे एमआईजी-26 रामगंगा विहार एक्सटेंशन थाना सिविल लाइंस मे रहने वाले 50 वर्षीय पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अखिलेश वर्मा, अपनी पत्नी 48 वर्षीय रत्ना वर्मा, 19 वर्षीय बेटा मुदित वर्मा व 17 वर्षीय बेटा लक्ष्य वर्मा के साथ अल्ट्रोज कार से अपने भतीजे के लिए रिश्ता देखने लखनऊ जा रहे थे। कार उनके ड्राइवर मुरादाबाद मे ही गंगानगर हरथला निवासी अशोक कुमार चला रहे थे। अशोक ने बताया कि जब वे लोग तलब ढाबा के पास पहुंचे तो अचानक एक सुअर उनकी कार के सामने आ गया और टक्कर लगने के बाद कार के अगले हिस्से मे ही फंस गया। सुअर के फंसने से कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई मे जा गिरी। हादसा देखकर आसपास से गुजर से वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिथरी पुलिस ने सभी को कार से निकालकर पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां अखिलेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। घायल रत्ना वर्मा और दोनों बेटे मुदित व लक्ष्य को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। चालक अशोक कुमार को मामूली चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बारादरी पुलिस ने अखिलेश वर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। लोगों ने बताया कि अखिलेश वर्मा पीडब्ल्यूडी मे इंजीनियर के साथ ही गजलकार भी थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।