हाथरस गैंगरेप से दलित समाज में रोष व सामाजिक, धार्मिक संगठन ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ की मांग

बरेली। हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत पर शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने कैन्डिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर फांसी की सजा की मांग की। इसके अलावा दलित समाज ने रोष व्यक्त किया है। साथ ही जगह-जगह प्रदर्शन भी किए। पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। बता दें, हाथरस के एक गांव में 19 साल की एक दलित युवती के गैंग रेप किया गया और उसे मारने की कोशिश की गई। युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके साथ मारपीट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, इसके बाद हैवानों ने लड़की की जीभ भी काट दी और अधमरी हालत में सड़क पर छोड़ दिया। आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से भारतवर्ष के दलित समाज मे आक्रोश की लहर दौड़ गयी। दलित समाज में पीड़ित के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए इसके साथ ही पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के किसी सदस्य को एक सरकारी नौकरी की मांग की है। बहुजन विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद आनंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को डीएम के माध्यम से ई-मेल भेजा है। इसके साथ ही शहर के अंबेडकर पार्क के अलावा अन्य स्थानों पर भी कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने मनीषा को न्याय मिले इसकी अपील की। इस मौके पर अनूप वाल्मीकि, अनुज एडवोकेट, सोनू लाल, विजेश नागवंशी, परवेश कुमार, सुदेश कुमार, आस्था आनन्द, कमलेश रत्नाकर, सीमा आनन्द आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।