हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सुगौली पुलिस ने घंटो बाद अगवा ट्रॉली को छोड़ा

*गन्ना लदा आठ ट्रैक्टर ट्रॉली को सुगौली मिल के कर्मियों ने माधोपुर में घेरा

*बीती रात्रि रात 8 बजे ट्रॉली समेत मझौलिया मिल पहुंचे गन्ना किसान और गन्ने की आपूर्ति की।

बिहार /मझौलिया- मझौलिया गुरुवार के दिन सीतामढ़ी से मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में गन्ना आपूर्ति करने आ रहे आठ चालकों को ट्रैक्टर ट्रॉली समेत माधोपुर चौक से अगवा कर लिया गया।पीड़ित किसानों ने मझौलिया थाना में इस बावत सुगौली शुगर मिल प्रवंधन को आरोपित करते हुए मारपीट करने और चालक समेत गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली को अपहृत करने का आरोप लगाया।उल्लेखनीय है कि बैरगनिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी किसान ध्रुव सिंह और गोपाल सहनी समेत छह अन्य किसान गन्ना लोड कर अपने – अपने ड्राइवर के साथ मझौलिया शुगर फैक्ट्री में गन्ना आपूर्ति करने आ रहे थे तभी एन एच 727 के माधोपुर चौक के निकट ट्रैक्टर घेर कर चालक द्वय और किसानों को सगौली चीनी मिल के 40 से 50 लोगों ने लाठी और डंडे के साथ मारपीट की।जान से मारने की धमकी दी।और गन्ना लदा ट्रैक्टर को अपने साथ लेकर चले गये।मजे की बात यह है कि सगौली पुलिस सगौली चीनी मिल के प्रवंध तंत्र के इशारों पर ट्रैक्टर चालको को घेरने में बराबरी का हिस्सा निभायी।
उपरोक्त किसानों में दो किसान किसी तरह मझौलिया थाना पहुंचे और प्राथमिकी के लिए आवेदन प्रतिवेदित किया।थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित किसानों की अर्जी पर कार्रवाई की जा रही है।इधर मझौलिया चीनी मिल केन राजेश कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण के एस .पी से मोबाइल पर घटना की जानकारी दी और कहा कि गन्ना लदे आठ ट्राली को सगौली मिल प्रवंधन ने अवैध रूप से घेर रखा है।एस .पी ने मामले को गंभीरता से लिया।नतीजतन घंटो बाद गांब लदी गाड़ियां मझौलिया के लिये भेजी गयी।तब जाकर गन्ना की आपूर्ती मझौलिया मिल में हुई।बताते चले कि रीगा चीनी मिल के पेराई कार्य बंद होने के करण किसानों को मझौलिया चीनी मिल में पेराई के लिए लाना पड़ रहा है, जो सगौली के प्रवंधन को रास नही आ रहा है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।