हाईटेंशन तार के चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत

वाराणसी/सेवापुरी- जंसा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गाँव मे गुरुवार बीती रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगाते समय एक 20 वर्षीय किशोर की हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा के सत्तनपुर गाँव निवासी आशीष पटेल पुत्र रामचन्द्र पटेल 20 वर्ष गाँव के ही श्यामा चरण पटेल के विजया टेंट हाउस नामक फर्म में मजदूरी का कार्य करता था।जिसका साइड गुरुवार को जंसा के सिहोरवा राजभर बस्ती में लगा था जहाँ वह टेंट का कार्य पूर्ण करने के लिए गया था।टेंट में लगने वाले लोहे के पोल को जैसे ही वह उठाया कि अचानक लोहे का पोल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।लेकिन साथ मे गए मजदूर व वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने उसको तत्काल हॉस्पिटल में इलाज हेतु लर गए लेकिन डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।घबड़ाये मजदूरों व परिजनों ने तत्काल उसका शव लेकर आये और टेंट मालिक श्यामा चरण के घर पर रखकर रफू चक्कर हो गए।कुछ समय बाद श्यामा चरण के घर के लोग बाहर देखे तो आशीष की शव घर के दरवाजे पर पड़ी मिली।परिजनों ने आनन फानन में तत्काल आशीष का शव लेकर नहर किनारे बगीचे में आ गए तभी वहाँ से गुजर रहे गाँव के ही चौकीदार ने घटना की सूचना डायल 100 व जंसा पुलिस को दे दी।घटना की सूचना लगते ही डायल 100 व चौकी प्रभारी रामेश्वर दुर्गेश यादव मौके पर घटना स्थल पहुँचे।जाँच पड़ताल करने के बाद जंसा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया।वही इस बाबत जंसा एसओ संजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिवार वाले मुम्बई रहते है आज या कल शाम तक ओ लोग आ जायेंगे अगर लिखित तहरीर देते है तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।