मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती की दीं शुभकामनाएं

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भरतिया कॉलोनी में भगवान परशुराम जी को नमन कर अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रति वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है। वहीं अक्षय तृतीया का त्योहार भी इस दिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पृथ्वी पर परशुराम के रूप में अवतरित हुए थे।

लोकसभा चुनाव में लगातार व्यस्त चल रहे नगर विधायक एवं प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ से आते ही मुजफ्फरनगर की भरतिया कालोनी के मणकामेश्वर मंदिर मे अक्षय तृतीया-भगवान परशुराम अवतरण दिवस के अवसर पर त्याग, तपस्या, पराक्रम और विद्वता के प्रतीक भगवान परशुराम जी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री कपिल देव ने भक्ति, शक्ति और विद्वता के प्रतीक परशुराम जी से सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र शर्मा, पंडित संजय शर्मा, संजय मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, पुनीत वशिष्ठ, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।