प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार प्रस्तावकों के साथ वाराणसी से किया नामांकन

वाराणसी- वाराणसी जिले के अपार जन समूह के साथ नामांकन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 अप्रैल 2019 को दुबारा वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन किया। इस बार प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों में काशी के डोमराजा भी शामिल हुए। काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका के डोमराजा का नाम प्रस्तावकों में शामिल कर प्रधानमंत्री ने अलग सन्देश दिया है।
विशेष मुहूर्त में प्रधानमंत्री ने इस बार बिना किसी रोड शो के नामांकन स्थल पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन स्थल पर मौजूद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद उन्होंने पंडित मदनमोहन मालवीय जी की मानस पुत्री अन्नपूर्णा शुक्ला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपने नामांकन की कार्रवाई पूरी की वही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कई ख़ास लोगों को अपना प्रस्तावक बनाया है, जिसमे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका और मालवीय जी की मानस पुत्री अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी, भाजपा कार्यकर्त्ता सुभाष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक रमा शंकर पटेल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान एनडीए ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल, अन्नाद्रमुक नेताओ पन्नीरसेल्वम और थम्बीदुरई, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और एनडीपीपी नेता और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो बनारस पहुंचे।
भाजपा की तरफ से अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तरप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।