हंसना सख्त मना है: प्रेम स्नेही

बठिंडा – आज पंजाब के पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य कलाकार प्रेम स्नेही ने हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत की उन्होंने कहा कि आज के इस युग में हर इंसान हंसना भूल गया है इसलिए हर आदमी को मानसिक तौर पर परेशान देखा जा रहा है जो कि मानसिक तौर पर शारीरिक तौर पर बीमारियों से बचने के लिए इंसान को प्रतिदिन सुबह अपने परिवार के साथ हंसना चाहिए क्योंकि परमात्मा ने कहा है कि हसतो के धर वसते इसलिए जो भी इंसान खुद हंसता है किसी को हंसाता है तो वह परमात्मा को भी खुश करता है परमात्मा की खुशी भी हासिल करता है हंसना एक कला है इसलिए हम सब को खुद हंसकर दूसरों को भी हंसाना चाहिए और इसमें हम सबको अपना अपना योगदान इसलिए देना चाहिए कि हंसने से इंसान को मानसिक बीमारियां नहीं लगती और वह सदा हंसता रहता है उन्होंने कहा कि वह सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी सदा संघर्ष करते रहे हैं और करते रहेंगे उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्मी कलाकारों में आजकल ऐसी कला बहुत कम देखने को मिली कि वह लोगों को हंसा पाए जो पुराने प्रसिद्ध कलाकार मेहर मितल चाची अतरो और ऐसे कलाकार थे जिनके चेहरों पर ही देख कर लोग खुद हसते थे और वह औरतों का रोल भी अहम भूमिका के तौर पर पूरा कर लेते हैं।
-बठिंडा से अश्वनी सुमीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।