स्कूल प्रांगण में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

जाटोगुड़ा/पाली-राजस्थान -आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा जाटान प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विक्रमसिंह इन्दा ने की तथा योग की महत्वता पर अपने विचार व्यक्त किए । व्याख्याता रमेश कुमार रिण्डर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग नियमीत रूप से सभी व्यक्तिओ को करना चाहिए, योग को किसी अंतराष्ट्रीय योग दिवस की आवश्यकता नहीं रहनी चाहिए। अंतराष्ट्रीय दिवस पर हम सब सामूहिक रूप से एकत्रित होकर योग करते है।
उन्होंने *कहा कि योग भगाए रोग* नियमित रूप से योग करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की असाध्य बीमारी नही हो सकती है।नरपतसिंह पंवार ने भी विचार व्यक्त किऐ । योगदक्ष शिक्षक जैलेश चौधरी व्याख्याता के निर्देशन में छात्र छात्राओ , विद्यालय स्टाफ, ग्रामपंचायत स्टाफ, आंगनवाडी स्टाफ, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुडो का अरट, मांडीगढ वैध एवं ग्रामवासीओ ने सामुहिक रूप से योग व्यायाम किया । शेषाराम , नत्थुराम , कैलाश बावल,ओमप्रकाश , नारायण लौगेसा, मोहनलाल , ललित चौहान,राजेश , विमलेश मीणा आदि उपस्थित थे ।
उपस्थित सभी ग्रामीणो ने प्रण लिया कि नित्य योग कर , योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।

-दिनेश लूणिया,राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।