बेटी को जन्म देने पर महिला व उसके परिजनों को पीटा, चार पर मुकदमा

बरेली। बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने महिला के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उससे दहेज मे कार की मांग की। पति की शादी उनकी छोटी बहन से कराने की भी शर्त रखी। ससुर ने भी दुष्कर्म की कोशिश की। महिला थाना में शिकायत करने पर आरोपी समझौता करने के बहाने घर पर ले गए और मारपीट की। शिकायत पर किला पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना किला क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह स्वालेनगर निवासी एक युवक के साथ हुआ है। उसके छह महीने की बेटी है। बेटी को जन्म देने के बाद से ही पति, ससुर, सास और ननद उत्पीड़न करने लगे। कहा कि बेटी को जन्म दिया है तो मायके से कार लेकर आ। आरोप है कि पति ने कहा कि हम लोगों को बेटी नही बेटा चाहिए इसलिए अपनी छोटी बहन से शादी करा दे। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट की। एक मई को महिला थाना मे शिकायत की। जहां ससुराल वालों ने पुलिस कर्मियों के सामने समझौते का आश्वासन दिया और उसे घर ले गए। वहां सभी ने उसके साथ मारपीट की। ससुर ने दीवार मे सिर मारकर फोड़ लिया और झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।