सुशासन दिवस के रूप में मनाई गयी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती

संत कबीर नगर- पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहतविकास भवन परिसर में आयोजित भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री अतुल मिश्रा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीयश्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवन कृतियों के बारे में चर्चा करते हुए कहां गया के बाजपेई जी का सपना था कि हमारा देश में सुशासन हो पारदर्शिता हो व रामराज जैसे स्थित स्थापित हो सके इस को आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल होता दिखाई दे रहा है सरकार द्वारा संचालित समस्त लोक कल्याणकारी योजनाएं निचले पायदान तक पहुंचाने में हमारे जनपद जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता अभियान वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री आवास मनरेगा मजदूरों के रोजी रोजगार से संबंधित कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस अवसर पर खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी के साथ जिला विकास अधिकारी श्री राजित राम मिश्र डीपीआरओ समेत जिला स्तरीय अधिकारी साथ ही साथ सैकड़ों गणमान्य दूरदराज से आए हुए किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।