सीएम के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर हैलीपेड और सड़कों का हो रहा निर्माण

बिहार – सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आला अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। प्रखंड क्षेत्र के बरवां सेमराघाट पंचायत के बघमपुर वार्ड नम्बर दस में जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश राम चन्र्द देवरे,एस पी निताशा कुड़िया, शदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ जौवाद आलम,पीओ संदीप कुमार,एमओ नितेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया।बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को सूबे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है जिसको लेकर यह तैयारी चल रही है।तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए स्थल के समीप राजकिशोर भगत व रंजन की गन्ना का खेत है। जिसे अविलम्ब चलान की व्यवस्था कर साफ किया है ।जहां पर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है ।वही बघमपुर गांव निवासी रामभरोष सिंह के दोनों पुत्र विवेक सिंह व देवनन्दन सिंह बीटेक की तैयारी कर मछली पालन की एक अद्भुत तकनीक इजरायल से प्राप्त कर करीब ढ़ाई कठ्ठा जमीन में बिस प्लस्टिक व अन्य धातु से निर्मित तालाब का निर्माण कराया है।जिसमें 14 तलाबों मछलीयों का बीज डाला गया है।जिसमें मछली का प्रकार कमल काट, बैकी आदि मछलियों का बीज डाला गया है।देंवनन्दन सिंह ने बताया कि यह मछली का कारोबार अगस्त से शुरू किया है अगले साल मार्च तक मछली करीब एक किलो तक का तैयार होकर निकलने लगेगी।उन्होंनो बताया कि एक एक तलाब की खर्च 25 से 30 हज़ार तक कि लागत से तैयार होती है।आला अधिकारी इस तकनीक को भी मुख्य मंत्री के कार्यक्रम से जोड़ रहे है। इस मौके पर स्थानीय मुखिया संदीप गिरी, थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित पंचायत के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।