चोरी गया 21 लाख रुपये का रिफाइंड ऑयल का ट्रक बरामद, चार गिरफ्तार

बरेली। पिछले करीब 15 फरवरी को रास्ते से गायब हुए नेपाल से निकला रिफाइंड आयल से लदा ट्रक पुलिस ने बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए 1250 टीन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को घटना का खुलासा कर दिया। एसएसपी ने बताया कि यह चारों शातिर फर्जी ट्रक नंबर के कागजात लगाकर दिल्ली-पंजाब ट्रांसपोर्ट जनपद रक्सौल बिहार के जरिये से आरती रिफाइंड फैक्ट्री जीतपुर नेपाल से मेरीगोल्ड रिफाइंड तेल के 1250 टीन (21 लाख रुपये कीमत) लोड कराकर रास्ते से माल को गायब कर दिया था। पुलिस ने इनके पास से चोरी का ट्रक सहित 1250 तीन रिफाइंड के पीपे, 7 लाख 30 हजार रुपये, फर्जी रिफाइंड के रैपर और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है। आरोपियों ने 15 फरवरी को फर्जी ट्रक नंबर के कागजात लगाकर दिल्ली-पंजाब ट्रांसपोर्ट जनपद रक्सौल बिहार के माध्यम से आरती रिफाइंड फैक्ट्री जीतपुर नेपाल से मेरीगोल्ड रिफाइंड तेल के 1250 टीन (21 लाख रुपये कीमत) लोड कराकर रास्ते से माल को गायब कर दिया था। इसके संबंध में दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट के मालिक ने थाना रक्सौल बिहार में मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों ने अपने जिस नंबर प्लेट का प्रयोग कर घटना को अंजाम दिया गया था। वह नंबर बरेली क्षेत्र का था। इसके संबंध में बिहार पुलिस द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने क्राइम ब्रांच और इज्जतनगर पुलिस की संयुक्त टीम को गठित किया था। एसएसपी ने बताया कि टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी। टीम को सूचना मिली की बड़े बाईपास पर विलय धाम पुल के नीचे घटना धोखाधड़ी करने वाले चारों अभियुक्त मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर बहेड़ी निवासी रिजवान, नदीम, तस्लीम और देवरनिया के रईस उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 683 टीन रिफाइंड तेल और 7 लाख 30 हजार रुपये, 610 फर्ज़ी रिफाइंड के रैपर और घटना में प्रयुक्त ट्रक नंबर यूपी 27 एटी 8660, फर्जी नंबर प्लेट यूपी 25 डीटी 7661 और अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है और गैंग बनाकर गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार कर उनका प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम देते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।