सालाना जोड़ मेला श्रृद्धा के साथ समपन्न:पुण्य आत्माओं की बदौलत मिलती है ऐसी सिद्ध पीठ- चौधरी बिजेंद्र सिंह

नागल/ सहारनपुर – क्षेत्र के गाँव पनियाली कासिमपुर में श्री हरगोविंद सिंह छठी पातशाही गुरुद्वारे में आयोजित दो दिवसीय सालाना जोड़ मेले का अखंड पाठ तथा भोग
के बाद समापन किया गया। इस अवसर पर गुरद्वारे में आयी संगतो व मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख व भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह् व सरोपा भेंट कर अभिनन्दित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पुण्य आत्माओं की बदौलत हमें ऐसे सिद्धपीठ गुरूद्वारे की प्राप्ति हुई है, जहाँ से रूहानी नूर निकलता है। यहां से हमें जीवन में एक नयी उर्जायें प्राप्त होती हैं।
इससे पहले बाबा चरणजीत सिंह द्वारा शबद कीर्तन से संगत को निहाल कराया गया तथा गुरुद्वारे की अरदास की गई।
बताया जाता है कि 1913 में इस गुरुद्वारे की नींव रखी गई थी, तथा यह सिद्ध पीठ है । और धीरे-धीरे यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आने लगे और सभी वर्गों के धर्म प्रेमी यहां अपनी अपनी अरदास करा कर अपनी मन मांगी मन्नत पूरी करवाते हैं । प्रतिवर्ष मेले में शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर दराज अखाड़ों से आए हुए निहंग सिख अपनी तलवारबाजी, आंख बंद कर नारियल फोड़ना आदि करतबों का कमाल दिखाते हैं। मेले में राजपाल सिंह एडवोकेट, सुशील प्रधान मायाहेडी, कंवरपाल चौधरी, ओमकार सिंह,बाबू कुमार, सरदार रविंदर सिंह,सरदार नरेन्द्र सिंह, सरदार कृपाल सिंह, सतेंद्र वैदिक, पपिन चौधरी, ईशांत, संटी चावला ,मनमोहन सिंह चावला, नीतू चावला, सिमरन, पारस ,सोनू सरदार, मनप्रीत कौर ,नन्नू, रूबी, आदि उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।