सराफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़- तहबरपुर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शिब्ली कॉलेज के बीएससी पार्ट 3 के छात्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र को मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार 28 अगस्त को स्थानीय सराफा कारोबारी को जेल से कॉल करने की बात कही गयी और कॉल करने वाले का नाम पता पूछे बिना पांच लाख तैयार रखने को कहा गया और पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी दी गयी। पुलिस के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी गणेश उर्फ़ सुरेश सेठ ने तहरीर दिया था कि उसके मोबाइल नंबर 7860260555 पर मोबाइल नंबर 9115219355 से धमकी दिया गया था कि पांच लाख रुपया 29 अगस्त तक व्यवस्था कर लो। आदमी जाएगा उसको पैसा दे देना नहीं तो राम राम हो जाएगा। पीड़ित कारोबारी ने घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने सर्विलांस व जांच पड़ताल के बाद फिरौती मांगने वाले राहुल मिश्रा निवासी मजीदपट्टी अशरफपुर थाना कप्तानगंज को आज उसके घर पर धर दबोचा। उसके पास से मोबाइल बरामद की गयी जिससे धमकी दी गयी थी। आरोपी ने इस मोबाइल व उसमे सिम सहित तहबरपुर के ही मंझारी बाज़ार में पड़ी मिली थी जिससे उसके दिमाग में खुरापात आयी कि उसे कोई पकड़ा नहीं जा सकेगा। आरोपी छात्र शुरु से ही मेधावी रहा है हाईस्कूल में 82%, इंटर में 76% व बीएससी सेकेण्ड इयर में 56% प्रतिशत अंक मैथ्स ग्रुप में पाया था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।