“वॉक फॉर लाइफ” डायबिटीज जागरूकता अभियान को मीडिया ने किया है सपोर्ट :पुरूषोत्तम

पटना(बिहार) आसथा फाऊनडेशन (पटना) के द्वारा” “वाक फॉर लाईफ” डायबिटीज जागरूकता अभियान के तहत डायबिटीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया । आयोजित जागरूकता अभियान में बिहार के सभी बड़े डॉक्टर , डॉ0 दिवाकर तेजस्वी फिजिसियन , डॉ0 प्रियंका आई स्पेसिलिस्ट पीएमसीएच(पटना), डॉ0 विनीता सिंह रेनॉवनेड ज्ञानकोलोगिस्ट एंड चेयरमैन ऑफ फ़ागसी (बिहार), डॉक्टर एस. प्रकाश फेमस डियाबिश्लोगिस्ट , डॉ0 वरुण सिंह रेनॉवनेड चाइल्ड स्पेसिलिस्ट, डॉ0 एस. सी .झा रेनॉवनेड हार्ट एन्ड लंग्स स्पेसिलिस्ट , डॉ0 वृंदा सिंह रेनॉवनेड मनोरोग्य स्पेशियलिस्ट , फ़ेमस हास्य कवि विश्वनाथ वर्मा मौजूद थे। आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि बहुत ही अच्छा रहा यह कॉन्क्लेव , उन्होंने कहा आसथा फाऊनडेशन आभारी है सभी लोगो का जिनहोने अपना बेशकीमती वक्त देकर लोगो को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया । सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने सभी एलेक्ट्रोनॉलिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया , और कहा कि शरू से ही मीडिया के मित्रो की मौजुदगी रही। आसथा फाऊनडेशन आभारी है। मिडिया मित्रो का जिनहोने शुरू से इस अभियान को सपोर्ट किया ।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।