सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिलें -सुमिता

*महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होनी जरूरी
*ग्राम कपाासा में महिला जागरूकता विधिक शिविर का आयोजन
सहारनपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं विकास के लिये अनेक सरकारी योजनाओं एवं कानून बने है। इन सरकारी योजनाओं व कानून का लाभ महिलाओं तक तभी पहुॅच सकता है जब वे उसके प्रति जागरूक हो और अपनी समस्याओं को सही फोरम में प्रस्तुत करेें। उन्होंने कहा जागरूकता सशस्कतीकरण का एक प्रमुख माध्यम है। पुरूषों से प्रतिस्पर्धा करना महिला सशस्कतीकरण की श्रेणी में नही आता वरन अपनी पहचान बनाना महिला सशक्तीकरण है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में कोविड-19 की गाईडलाईन के निर्देशो का ध्यान रखते हुये ग्राम कपासा ब्लाक बलियाखेडी जिला सहारनपुर में महिला सशक्तीकरण के विषय पर आज जागरूकता विधिक श्वििर का आयोजन किया गया। सचिव श्रीमती सुमिता ने कहाॅ कि यदि किसी महिला की कोई कानूनी समस्या है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेे प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्राप्त कर सकती हैं। उन्होने मीडिएशन सेन्टर, लोक अदालत, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम, दहेज अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, महिलाओं के यौन शोषण अधिनियम आदि के विषय में भी उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि किसी भी पीड़ित महिला को प्राधिकरण की ओर से फ्री लीगल एड, उपलब्ध कराई जायेंगी।
जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी ( वरिष्ठ ) श्रीमती सुमिता तथा दो महिला अधिवक्ता ( पैनल लाॅयर ) श्रीमती बीना व श्रीमती प्रतिभा चैहान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा विजय आनन्द सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल सरक्षण अधिनियम व श्रीमती रूपा हरित जिला समन्वयक महिला शाक्ति केन्द्र वक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस जागरूकता शिविर में अनेकों महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें उन्होने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्वा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा लीगल ऐड आदि समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। किया गया। इस जागरूकता शिविर में ग्राम प्रधान कपासा श्रीमती अनिता उपस्थित नही थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कपासी श्री कवॅरपाल, नेहा शर्मा, रूपा हरित, विजय आनन्द, प्रवेश कुमार, गौतम, राजकुमार गुप्ता, सहित आदि उपस्थित थें।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।