पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रही राधा की गिरफ्तारी को जगह जगह दी दबिश

बरेली। बहन की कातिल बुआ राधा को पकड़वाने के लिए संध्या पुलिस की मदद कर रही है। पुलिस को पता चला है कि हत्यारोपी महिला लखीमपुर खीरी से पीलीभीत पहुंच गई है। पीलीभीत में बुआ के ठिकाने पर दबिश देने के लिए पुलिस टीम बड़ी बहन को लेकर रवाना हो गई है। वही यह भी चर्चा है कि पुलिस ने राधा को एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया था। जिससे पूछताछ कर उसके खिलाफ अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इज्जतनगर में आलोक नगर कंजादासपुर नई बस्ती निवासी रवि बाबू नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 4 साल पहले उसने पहली पत्नी की मौत के बाद रीतू से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से रवि बाबू की दो बेटियां 11 साल की संध्या उर्फ बीहू और 10 साल की काजल थी। सौतेली मां रीतू और बुआ से अक्सर लोग मिलने आते थे। जिसका काजल ने विरोध किया था इसी को लेकर सौतेली मां रीतु और बुआ राधा ने काजल की चाकू से गोदकर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अपनी पत्नी रीतु और बहन राधा को बचाने के लिए काजल पिता रवि बाबू ने घर में ही गड्ढा खोदकर उसकी लाश को दफन कर दिया था। इस मामले की शिकायत राधा के बेटे ने पुलिस से की थी। जिसके बाद पूरा मामला खुलने पर पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपी की सौतेली मां रीतु और उसके सगे पिता रवि बाबू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा था। जिसके बाद से ही पुलिस बड़ी बहन संध्या उर्फ बीहू को लेकर फरार हुई राधा की तलाश में जुटी है। सोमवार को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से संध्या को बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि राधा पहले से ही फरार हो गई थी। अब पुलिस संध्या की मदद से राधा को तलाश कर रही है। पुलिस संध्या को लेकर पीलीभीत में दबिश देने गई है। लखीमपुर खीरी में अपने एक रिश्तेदार के घर संध्या को छोड़कर राधा फरार हो गई थी। राधा की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस को सर्विलांस के जरिए पता चला है कि राधा की आखिरी लोकेशन पीलीभीत में थी। उसका मोबाइल फोन पीलीभीत में ही बंद हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।