श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को कलाकारों ने सौपा पत्र, मांगी आर्थिक मदद

बरेली। रविवार को श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री सुनील भराला के बरेली आगमन पर कलाकार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने ज्ञापन सौपा। कलाकारों ने स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षों से जागरण, भजन संध्या, ऑर्केस्ट्रा आदि के कार्यक्रम पूर्णता बंद होने से कलाकारों व साउड वालो की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। सरकार से गुजारिश है कि सांस्कृतिक कलाकारों की एक श्रेणी निर्धारित करते हुए उनकी आर्थिक मदद करे। जिससे उनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया जा सके। इस पर सुनील भराला ने आश्वासन दिया कि हमारी सरकार कलाकारों के विषय में बहुत कुछ सोच रही है और कलाकारों की आर्थिक मदद भी की जाएगी। सरकार दीपावली तक लाखो लोगो को निशुल्क राशन दे रही है। उसी प्रकार से कलाकारों की भी मदद की जाएगी। इस अवसर पर अमरीश कठेरिया एडवोकेट, अंकुर सक्सेना, हरवंश सेठी, संजीव शर्मा, अतुल सक्सेना, आदेश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।